Jalore School Wall Collapse: राजस्थान के जालौर में हादसा हुआ है. यहां पोषाणा गांव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने से चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए. तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सायला पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायल को मलबे के नीचे से निकलवा कर अस्पताल में भर्ती करवाया.
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दीवार का मलबा हटाकर मृतक तीनों मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना में एक मजदूर गंभीर घायल हुआ है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए आगे रेफर किया गया है.
मिल जानकारी के अनुसार, मृतक मजदूरों की पहचान मोहनलाल पुत्र रतनाराम जाट 23 वर्ष निवासी लालजी की डूंगरी, विरमाराम पुत्र चेनाराम जाट 40 वर्ष कंगाड़ू जिला बाड़मेर, भूराराम पुत्र भैराराम पुत्र राव उम्र 40 वर्ष निवासी धनाऊ जिला बाड़मेर के रूप में हुई है. वहीं, हादसे में जगदीश पुत्र भूराराम राव धनाऊ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पोषाणा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दीवार गिरने से चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों एवं जेसीबी की सहायता से मलबे को हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला. इसके बाद अस्पताल पहुंचाया. तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल था जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल मृतक तीनों मजदूरों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों को घटना की सूचना दी गई है.