Rajasthan: राजस्थान से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा फोरलेन पर मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन में बाइक में टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मासूम को अस्पताल भेजवाया.
मासूम घायल, चल रहा इलाज
जानकारी के अनुसार, शंभूपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार मंगलवार की देर रात बाइक से निम्बाहेड़ा की ओर जा रहा था. इसी दौरान चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा फोरलेन पर निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में आने वाली भावलिया गांव की पुलिया के पास अज्ञात भारी वाहन ने बाइक को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम उछलकर दूर जा गिरा और घायल हो गया.
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी संजय शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल बच्चे को अस्पताल भेजवाया. घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों से दुर्घटना की जानकारी ली. ट्रेलर या कंटेनर जैसे किसी भारी वाहन के इस बाइक सवार परिवार को कुचलने की बात सामने आई है.
फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
मृतकों की पहचान शंभूपुरा थाना क्षेत्र में केसरपुरा निवासी सुरेश व उनके परिवार के रूप में हुई. दुर्घटना की जानकारी होने पर निम्बाहेड़ा उपखंड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए निम्बाहेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. देर रात जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी निम्बाहेड़ा चिकित्सालय पहुंचे. अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली. पुलिस फरार वाहन की तलाश में जुटी है.