राजगढ़ः चोरों को पकड़ने गई तीन राज्यों की पुलिस पर हमला, 8 घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

राजगढ़ः राजस्थान व हरियाणा में पिछले दिनों चोरी की वारदातें हुई थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले आधा दर्जन आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश देने बोड़ा थाने के गांव गुलखेड़ी में गई तीन राज्यों की पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस हमले में अजमेर व राजगढ़ जिले के 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस घटना में पुलिस ने 41 लोगों के खिलाफ नामजक एफआइआर दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार, बोड़ा थाने के गुलखेड़ी गांव के आधा दर्जन बदमाशों ने नवंबर के अंतिम सप्ताह व दिसंबर के प्रथम सप्ताह में राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भिलवाडा व हरियाणा के भिवानी थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. बदमाशों ने लाखों रुपये की चोरी की थी. संबंधित थानों में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किए गए थे.

इसके बाद अजमेर, जयपुर, भिलवाड़ा और भिवानी जिले की पुलिस राजगढ़ जिले में पहुंची थी. जहां से राजगढ़ जिले की पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार सुबह बदमाशों को पकड़ने के लिए गुलखेड़ी गांव में दबिश दी.
दबिश की भनक लगते ही ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया. इस हमले में टीआई सहित 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिसकर्मियों के घायल होने की वजह से दबिश देने गई पुलिस को वापस लौटना पड़ा.

हमले में ये पुलिसकर्मी हुए घायल
हमले में जो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनमें अजमेर सिटी थाने के प्रधान आरक्षक रामनिवास व एएसआइ भीमसिंह, करनवास थाना प्रभारी रमेश जाट, पचोर थाने के सैनिक मदनलाल, करवास थाने की गायत्री, बोड़ा थाने की आरक्षक पूजा, पचोर थाने के अक्षय रघुवंशी, अजमेर, जयपुर, आरक्षक प्रदीप बोड़ा शामिल हैं.

40 लाख से अधिक की हुई थी चोरी
बोडा पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने अजमेर, जयपुर, भिलवाडा व भिवानी थाना क्षेत्रों में नवंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर दिसंबर के प्रथम सप्ताह में 40 लाख से अधिक की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. यहां के बदमाशों ने संबंधित थाना क्षेत्रों में पहुंचकर चोरियां की थीं.

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरियों के मामले में संबंधित थाना क्षेत्रों में पुलिस ने नकुल, कोईनूर वराजू नामक युवकों सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए थे. उन्हीं की तलाश के लिए पुलिस मंगलवार को गांव में दबिश देने पहुंची थी.

Latest News

ISRO को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफलता परीक्षण

C20 Cryogenic Engine: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरों (ISRO) को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है. दरअसल इसरों के बहुप्रतिक्षित रॉकेट...

More Articles Like This