नई दिल्लीः एनआईए ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में भगोड़े अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब को दबोच लिया है. एनआईए के अनुसार, मुसाविर हुसैन शाजिब वह आरोपी है, जिसने कैफे में IED रखा था और अब्दुल मथीन ताहा विस्फोट की योजना बनाने, उसे अंजाम देने और उसके बाद भागने के पीछे का मास्टरमाइंड है.
एजेंसी ने बताया कि 12 अप्रैल की सुबह फरार आरोपियों अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजेब को कोलकाता के पास देखा गया. यहां वे झूठी पहचान के तहत छिपे हुए थे. एनआईए को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अलावा पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल पुलिस का पूरा साथ मिला. राज्य पुलिस एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल से आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सका.