Ranchi Crime: रांची में गोली मारकर दरोगा की हत्या. परिजनों से मिले पूर्व CM

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ranchi Crime News: राजधानी रांची से सनसनीखेज वारदात की खबर आ रही है. यहां शनिवार को कांके इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश में जुट गई.

दरोगा को मारी गई थी तीन गोलियां
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दारोगा स्पेशल ब्रांच में तैनात थे और उनका शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड से बरामद किया गया. उनके शरीर में तीन गोली मारी गई है. मृतक दारोगा की पहचान अनुपम कच्छप के रूप में हुई है. वह 2018 बैच के दारोगा थे.

मृतक की भाभी से बात करते पूर्व मुख्यमंत्री

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के आला-अधिकारी
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस सहित पुलिस के अन्य आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

अस्पताल पहुंचे पूर्व CM बाबूलाल मरांडी
घटना की जानकारी होने पर रिम्स में प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे. सीएम बाबूलाल मरांडी ने अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

मृतक की पत्नी से मिल कर जानकारी ली और उन्हें सांत्वना दिया. पूर्व सीएम ने भरोसा दिलाया कि जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे. रिम्स में आईजी, डीआईजी और एसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे. संबंधितों से जानकारी लेते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया.

Latest News

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की वक्फ संशोधन विधेयक की सराहना, कहा- “राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का विरोध करना राष्ट्र द्रोह…”

मोदी सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक की कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद...

More Articles Like This

Exit mobile version