Rewa: ट्रक ने बाइकों में मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

रीवाः मध्य प्रदेश से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां रीवा जिले में मंगलवार को एक ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया.

दुर्घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर चुरहटा थाना क्षेत्र के तहत रीवा-सेमरिया रोड पर मरहा गांव के पास सुबह करीब 11 बजे हुई.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि पीड़ित दो मोटरसाइकिलों पर कही जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने उनके वाहनों को टक्कर मार दी, जबकि पुलिस ने शुरू में कहा था कि दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल शामिल थी.

इस संबंध में चुरहटा पुलिस थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने कहा कि वे यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि क्या पीड़ित दो मोटरसाइकिलों पर थे. जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के चार बाइक सवारों की मौत हो गई. मिश्रा ने कहा कि एक अन्य सवार को चोटें आईं और उसका रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में उपचार चल रहा है.

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया
इस दुर्घटनाके बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में शामिल एक प्रत्यक्षदर्शी रजनीश शुक्ला ने पीटीआई से बात करते हुए दावा किया कि तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, सवारों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. मृतकों की पहचान आशीष साकेत, शिव बहादुर साकेत, सागर साकेत और आशिक साकेत के रूप में हुई है. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version