Road Accident: मंगलवार को दिल्ली और मुंबई में हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के थाना कोतवाली क्षेत्र में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से पहले झील कट के पास तेज रफ्तार दो कारों की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनास्थल पर एक सफेद सेलेरियो और एक स्विफ्ट में टक्कर हुई थी. शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि सेलेरियो को उल्टी दिशा से आ रही स्विफ्ट ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्विफ्ट गाड़ी के चालक लक्ष्मी नगर निवासी 40 वर्षीय गौरव मल्होत्रा की मौत हो गई.
बाइक-डंपर की टक्कर में तीन की मौत
दूसरी दुर्घटना में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के परेल ब्रिज पर बाइक और डंपर में टक्कर हो गई है. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि ओवर स्पीड और ओवर टेक करने के चक्कर में ये दुर्घटना हुई.
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और डंपर ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी, जिससे तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.