श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां रविवार को रियासी में एक मिनी बस हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाओं की संख्या अधिक है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, एक निजी बस यात्रियों को लेकर पहाड़ी के रास्ते जा रही थी. इसी दौरान रियासी में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल सभी घायलों को जम्मू-कश्मीर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में महिलाओं की संख्या अधिक है.
अधिकारियों ने बताया
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना तारा मोड़ के पास हुई, जब बस राजौरी जिले के मुगला से रियासी के पौनी जा रही थी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 22 महिलाओं सहित 30 यात्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों में से दो रफाकत अली और गौतम शर्मा को विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जम्मू रेफर कर दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.