थेनीः तमिलनाडु से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां थेनी जिले में कार और वैन की टक्कर हो गई. इस हादसे में केरल के तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया
इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि कोट्टायम के तीन लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई और इस जिले के पेरियाकुलम के पास एक पर्यटक वैन के साथ एक कार की आमने-सामने की टक्कर में 18 लोग घायल हो गए.
वहीं, तीनों मृतक पेरियाकुलम की ओर कार में यात्रा कर रहे चार लोगों में से एक थे. विपरीत दिशा से आ रही टूरिस्ट वैन से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई. पुलिस ने बताया कि वैन में यात्रा कर रहे लोगों और कार में सवार चौथे यात्री को चोटें आईं.
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
राहगीरों ने दुर्घटनास्थल पर घायलों को सड़क पर पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वट्टालागुंडु, पेरियाकुलम और थेनी के सरकारी अस्पतालों में पहुंचाया. टक्कर के कारण कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई. शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला कि तीनों मृतक और घायल कोट्टायम के रहने वाले थे.