Russia: पिछले 26 महीनों से अधिक समय से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. फिलहाल, यह जंग थमती हुई नहीं दिख रही है. इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर अपने खतरनाक इरादों का संकेत दिया है. उन्होंने रूसी सेना को परमाणु हथियारों के साथ अभ्यास करने को कहा है. यूक्रेन की सीमा पर तैनात थल सेना और नौसेना को यह आदेश दिया गया है.
सोमवार को रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अभ्यास के दौरान परमाणु हथियारों को भी शामिल किया जाएगा. यह देखा जाएगा कि कैसे इन हथियारों के साथ तैयारी की जा सकती है और इनका क्या इस्तेमाल हो सकता है.
पुतिन लगातार दे रहे चेतावनी
मालूम हो कि जब से यूक्रेन से साथ युद्ध शुरू हुआ है, तब से पुतिन परमाणु हथियारों को लेकर कई बार बयानबाजी कर चुके हैं. फरवरी में भी उन्होंने परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी थी. अब पुतिन ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब रूस की सेना का कहना है कि यूक्रेन के अलावा पश्चिमी देशों से भी उसे खतरा है.
अपनी अखंडता और एकता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस अभ्यास में परमाणु हथियारों की तैनाती और उनके इस्तेमाल को शामिल किया जाएगा. सेनाएं अभ्यास करेंगी कि कैसे इन हथियारों का जंग में इस्तेमाल करना है और कैसे मोर्चे पर इन्हें तैनात किया जा सकता है. रूस की सेना का कहना है कि इसके जरिए हम यह दिखाना चाहते हैं कि अपनी अखंडता और एकता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और तत्पर हैं.
अभ्यास में विमान और नौसेना बल भाग लेंगे
मंत्रालय ने बताया कि अभ्यास में विमान और नौसेना बल भाग लेंगे. साथ ही दक्षिणी सैन्य जिले के सैनिक भी भाग लेंगे, जो यूक्रेन की सीमा से लगा हुआ है. रूसी सेना ने कहा कि पश्चिमी देशों से हमें खतरा है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारी जरूरी है. आपको बता दें कि खुद व्लादिमीर पुतिन कई बार अमेरिका सहित उन पश्चिमी देशों को परमाणु हथियारों की धमकी दे चुके हैं, जो यूक्रेन की मदद कर रहे हैं. ऐसे में अब परमाणु हथियारों के अभ्यास का फैसला अहम है.