Russia-Ukraine War: दो ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो मिसाइल और 67 ड्रोन मार गिराए, यूक्रेन पर हमले के बाद रूस का दावा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागने के बाद बड़ा दावा किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने 2 ब्रिटिश स्टार्म शैडो मिसाइल, 6 रॉकेट और 67 ड्रोन को मार गिराया. रूस ने यह दावा यूक्रेन के खिलाफ चल रहे विशेष सैन्य अभियान के दौरान किया. हालांकि यह नहीं बताया गया है कि मिसाइल को कब और कहां रोका गया? मिसाइल का लक्ष्य क्या था? रूस पहले भी स्टॉर्म शैडो मिसाइलों को मार गिराने की बात कही है.

इससे पहले रूस ने अपने दक्षिण आस्त्रखान क्षेत्र से यूक्रेन पर अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. मॉस्को की ओर से अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से हमला उस समय हुआ, जब यूक्रेन ने इस सप्ताह अमेरिका और ब्रिटेन की मिसाइलों का उपयोग कर रूस के अंदर कुछ लक्ष्यों को निशाना बनाया, जिसके बारे में मॉस्को ने महीनों पहले चेतावनी दी थी कि यह तनाव को बहुत अधिक बढ़ा सकता है.

रूस ने निप्रो शहर के मध्य-पूर्व क्षेत्र में मौजूद उद्यमों और महत्वपूर्ण ढांचों को निशाना बनाया. हालांकि, बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से किसे निशाना बनाया गया था और इससे क्या नुकसान हुआ.

मालूम हो कि अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) की रेंज हजारों किलोमीटर होती है और इन्हें परमाणु वारहेड भेजने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, इनका इस्तेमाल पारंपरिक वारहेड के लिए भी किया जा सकता है. यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणालियों ने इस हमले के दौरान 6 केएच-101 क्रूज मिसाइलों को नष्ट किया.

यूक्रेनी वायुसेना ने कहा, एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल को रूस के आस्त्रखान क्षेत्र से दागा गया था. इसने हमले में इस्तेमाल हथियारों की जानकारी दी, लेकिन यह नहीं बताया कि किस प्रकार की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया. आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच बीते 33 महीनों से ज्यादा समय से युद्ध जारी है.

Latest News

विधानसभा उप-चुनाव के नतीजों के बाद सीएम योगी से मिले MLA डॉ. राजेश्वर सिंह, तमाम विषयों पर की चर्चा

UP by-election result 2024: यूपी उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 9 सीटों में से भाजपा और...

More Articles Like This