साबरमतीः पार्सल खोलते ही हुआ तेज धमाका, शख्स घायल, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ahmedabad explosion: अहमदाबाद से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां साबरमती इलाके में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया. बताया गया है कि विस्फोट एक पार्सल खोलते समय हुआ. इस घटना में पार्सल खोलने वाले व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं है. उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

पार्सल लेकर पहुंचा शख्स
जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के साबरमती इलाके में शिवम प्लाजा के पास रहने वाले एक परिवार के घर सुबह एक शख्स एक पार्सल लेकर पहुंचा. पार्सल खुलते ही जोरदार धमाका हो गया. इस धमाके में पार्सल खोलने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्रारंभिक जांच में यह बात आ रही सामने
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि यह काम बदला लेने के मकसद से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किया गया हो सकता है. घटना की जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं पुलिस
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, पार्सल में कोई आईडी लगाई गई होगी. ऐसा लगता है कि यह पार्सल किसी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से भेजा गया है. सूचना पर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहांल, पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Latest News

कुवैत में PM मोदी का जोरदार स्वागत, उपहार में मिली अरबी भाषा में लिखी रामायण-महाभारत

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी का गर्मजोशी...

More Articles Like This