समस्तीपुरः बिहार में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां समस्तीपुर जिले में बदमाशों ने घर में घुसकर एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत के वार्ड संख्या-4 के खोकसहा में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि यह वारदात मंगलवार की भोर में 4 बजे हुई. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृत शिक्षिका की पहचान खोकसहा के अवनीश कुमार साह की पत्नी मनीषा कुमार साह (24 वर्ष) के रूप में हुई.
मृतका के ससुर नरेश साह ने बताया
पुलिस की पूछताछ में मृतका के ससुर नरेश साह ने बताया कि वह घर में सो रहे थे. सुबह करीब 4 बजे पांच से छह की संख्या में आए लोगों ने बाहर बुलाने के लिए आवाज लगाई और कहा कि नरेश भैया गेट खोलिए. जैसे ही गेट खोला तो देखा कि उनके एक के हाथ में हथियार था.
शोर सुन बेटे और बहू ने खोला कमरा का दरवाजा
नरेश ने बताया कि बदमाशों के हाथ में हथियार देखकर मैं छत की ओर भागा. मेरी पत्नी सुनैना भी नीचे छिप गई. बदमाश मेरे पीछे भागते हुए छत तक पहुंच गए. शोर सुनकर मेरे बेटे अवनीश और बहू ने कमरे का दरवाजा खोला. इस दौरान बदमाश मेरे बेटे के कमरे में घुसे और गोली चला दी.
मनीषा के सिर में लगी गोली
इस दौरान, अवनीश नीचे बैठ गया. इसकी वजह से उसके पीछे खड़ी बहू मनीषा कुमारी साह के सिर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद शिक्षिका गिर पड़ी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए. घटना को लेकर नरेश साह ने बताया कि उनका एक जमीनी विवाद चल रहा था. विवाद को लेकर उन्होंने 20 दिसंबर को थाने में आवेदन दिया था.
पुलिस अधिकारियों ने की जांच-पड़ताल
इस घटना को लेकर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. घटना से आक्रोशित लोग एसपी के साथ वरीय अधिकारी के आने के बाद ही शव उठाने की बात पर अड़ गए. पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया.