जम्मू-कश्मीरः मंगलवार को जिला जम्मू के साथ लगते जिला सांबा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उपायुक्त (डीसी) कार्यालय के पास एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में आठ विद्यार्थी और तीन शिक्षक चोटिल हो गए.
डीसी ऑफिस के पास पलटी बस
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान डीसी ऑफिस के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. बस पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुराक मच गई.
तत्काल घायलों को ले जाया गया अस्पताल
घटना के जानकारी होते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. इसी दौरान मौके से गुजर रहे सांबा जिला उपायुक्त अभिषेक शर्मा और एसपी बेनाम तोष भी घटनास्थल पर रुक गए. उन्होंने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल सांबा भेजवाया. यहां सबकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
डीसी सांबा अभिषेक शर्मा ने बताया
इस संबंध में डीसी सांबा अभिषेक शर्मा ने बताया कि सभी को मामूली चोटे आई हैं. संयोग अच्छा रहा कि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं. सभी छात्र डॉक्टरों की निगरानी में है.