संभलः यूपी के संभल में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने अधिवक्ता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जिससे अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में अधिवक्ता की मौत हो गई. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई.
दूध लेकर लौट रहे थे अधिवक्ता सत्यपाल
जानकारी के अनुसार, बहजोई थाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर उर्फ कनेटा निवासी सत्यपाल (35 वर्ष) पुत्र प्रेम नारायण चंदौसी न्यायालय में अधिवक्ता है. बुधवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे अपने घर से बहजोई बाईपास पर दूध लेने के लिए स्कूटी से आए थे. यहां से वह पैदल ही वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तकरीबन 10 बजे जैसे ही वह अपने गांव के नजदीक पहुंचे, अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक आए और दोनों ने तमंचा निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
बदमाशों ने अधिवक्ता को मारी चार गोली
पहली गोली अधिवक्ता सीने में लगी तो वह भागने लगे हमलावरों ने जब पीछे से गोलियां दागी तो उनमें से तीन गोली कमर पर लगी. घायल अधिवक्ता के चीखने-चिल्लाने पर आसपास मौजूद अन्य लोग भी शोर मचाने लगे. इसके बाद हमलावर सहित सहित मौके से फरार हो गए.
अस्पताल ले जाते समय अधिवक्ता ने तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता कुछ दूरी पर जाने के बाद जमीन पर गिर पड़े. घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोगों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई भिजवाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मुरादाबाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. लेकर जाते समय रास्ते में घायल अधिवक्ता की मौत हो गई. बहजोई के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बाइक पर सवार दो लोगों ने अधिवक्ता पर फायरिंग की. जिसमें चार गोलियां लगी है.
मौत से पूर्व घायल अधिवक्ता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने अपने साले की शादी कराई थी. इसी को लेकर निकट के गांव पुरा के कुछ लोग रंजिश मानते थे. घायल ने पूरी बात नहीं बताई. एक व्यक्ति का नाम लिया है, जबकि एक उसका साथी बताया जा रहा है. दोनों ही पक्ष अलग अलग जाति से हैं, लेकिन विवाद किस कारण ने पनपा है, पुलिस इसकी जांच-पड़ताल करते हुए हमलावरों की तलाश में जुटी हैं.