Sambhal CO: यूपी के संभल के सीओ अनुज चौधरी लंबे समय से चर्चाओं में बने हुए हैं. उन्होंने हाल में जुमे और होली को लेकर निर्देश दिए थे, जिससे राजनीति गर्म है. इसी बीच अब अनुज चौधरी के पिता बृजपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. पिता ने अपने बेटे की जान पर खतरे का अंदेशा जताते हुए उन्होंने सरकार से बेटे की सुरक्षा की मांग की है.
सरकार को अनुज को सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए
सीओ चौधरी के पिता बृजपाल चौधरी का कहना है कि मुझे ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग इतना ज्यादा बौखला रहे हैं कि कोई कह रहा है कि मार दो या कोई कुछ और बोल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए. सरकार को अनुज को सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए.
अनुज की बात मान रहे संभल के मुस्लिम
सीओ के बारे में उन्होंने कहा कि संभल का कोई भी मुसलमान अनुज को गलत नहीं कह रहा है. संभल के मुसलमानों का कहना है कि सीओ साहब ने अच्छी बात कही है. हम उनकी इस बात पर ध्यान देंगे. इसी वजह से उन्होंने अपनी नमाज का वक्त भी बदल दिया है. लेकिन बाहर के लोग हैं, जो राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि संभल में किसी भी प्रकार का झगड़ा हो.
गांव के मुस्लिम अनुज से करते हैं प्यार
सीओ के पिता ने कहा कि वह तो सीधा सच्चा आदमी है. वह एक ही बात जानता है करो या मारो. उसने जब तक पहलवानी की, इसी बात पर की कि देश का झंडा उठाना है. देश का सम्मान बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि अनुज सिर्फ हिंदुओं का है और मुसलमानों का नहीं. हमारे गांव के जो मुस्लिम हैं. वे हम सबसे ज्यादा प्यार अनुज से करते हैं. आप किसी भी आम मुस्लिम से पूछ कर देख लीजिए, लेकिन बाहर का कोई व्यक्ति इस बात को मानने को तैयार नहीं है.