Sambhal: खग्गू सराय में वर्षों बाद खुले मंदिर के कुएं में मिली देव मूर्तियां, दर्शन को पहुंचे लोग

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

संभलः संभल के खग्गू सराय में मिले एक प्राचीन मंदिर के पास स्थित पुराने कुएं की खोदाई के दौरान तीन देव मूर्तियां मिलीं हैं. इसकी जानकारी होते ही क्षेत्र के लोगों में उत्सुकता का माहौल बन गया. दर्शन करने के लिए तमाम लोग मौके पर पहुंच गए. हालांकि, तीनों मूर्तियों को पुलिस ने सुरक्षित रख लिया है. इन मूर्तियों को अब जांच के लिए भेजा जाएगा.

दरअसल, बीते शनिवार को डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ओर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में दीपा सराय क्षेत्र में जबरदस्त बिजली चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान अधिकारी दीपा सराय से सटे मुहल्ला खग्गू सराय पहुंचे थे. वहां एक प्राचीन मंदिर को बंद और जर्जर हालत में देख सभी दंग रह गए थे.

अधिकारियों द्वारा जानकारी करने पर पता चला था कि इस इलाके में कुछ हिंदू परिवार रहते थे, लेकिन 1978 के दंगे के बाद वे यहां से पलायन कर गए. पुलिस प्रशासन ने मंदिर का दरवाजा तोड़ा. जहां गर्भगृह में हनुमान और शिव परिवार की प्रतिमाएं मिलीं. नजदीक ही एक बने एक चबूतरा के नीचे कुआं होने की जानकारी हुई तो इसकी खोदाई शुरु कराई गई.

एक के बाद कुएं से मिली तीन मूर्तियां
सोमवार की सुबह 10. 24 बजे के करीब कुएं में खुदाई के दौरान एक संगमरमर की मूर्ति मिली. इसके बाद 10.28 बजे दूसरी मूर्ति मिली. अधिक खुदाई करने पर करीब 11:30 बजे मलबे में तीसरी मूर्ति दिखाई दी. सभी मूर्तियों को बाहर निकाला गया.

तीनों मूर्तियों को एएसपी ने लिया कब्जे में
एएसपी श्रीशचंद्र ने तीनों मूर्तियों को कब्जे में ले लिया. वहीं, मूर्तियां मिलने की खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. लोगों की उत्सुकता इतनी बढ़ गई कि उन्होंने हर-हर महादेव और जय श्री राम के जयकारा लगाने शुरू कर दिए. एएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया संगमरमर की जो मूर्ति है, वह कार्तिकेय की लग रही है, जो खंडित भी है, वहीं दूसरी मूर्ति गणेश और तीसरी माता लक्ष्मी की प्रतीत हो रही है. यह मूर्तियां कितनी पुरानी हैं और इसका क्या महत्व है, यह जानने के लिए इन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा.

मंदिर के आसपास लगवाए सीसीटीवी कैमरे
प्राचीन मंदिर मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने मंदिर इलाके में सर्तकता बढ़ा दी है. शनिवार से ही मंदिर और क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन ने मंदिर के गर्भ गृह और आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए हैं, जिससे वहां होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. वहीं, मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य कराने का प्रयास जारी है.

More Articles Like This

Exit mobile version