संभल जामा मस्जिद विवाद: पत्थरबाजी करने वालों पर पुलिस लेगी कड़ा एक्शनः DGP

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के संभल में कोर्ट के आदेश पर मस्जिद का सर्वे करने के दौरान बवाल के बीच पत्थरबाजी करने वालों पर पुलिस कड़ा एक्शन लेगी. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पत्थरबाज किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे. उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे कराया जा रहा है. कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव करने के साथ ही वाहनों में आगजनी की है. पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस पत्थरबाजों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी.

मालूम हो कि जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर प्रकरण को लेकर पुलिस-प्रशासन निगरानी बनाए हुए हैं. वर्ष 2019 में हुए बवाल से सबक लेते हुए ही जुमे की नमाज के दौरान मुरादाबाद और बरेली मंडल के जिलों की पुलिस और पीएसी व आरआरएफ की तैनाती की गई. इस बार सर्वे के दौरान शहर में 1500 से ज्यादा फोर्स तैनात की गई थी.

20 दिसंबर 2019 में जुमे की नमाज के बाद ही भीड़ नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में सड़कों पर उतर गई थी. इस दौरान बड़ा बवाल हो गया था. दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस बवाल से एक दिन पहले यानि 19 दिसंबर को भी रोडवेज बसों में आग लगा दी थी. पुलिस पर पत्थरबाजी की गई थी.

एडीजी को 15 दिन कैंप करना पड़ा था
इन दोनों दिन के बवाल में फोर्स का अभाव रहा था. तत्कालीन आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा जो वर्तमान में एडीजी बरेली हैं. उन्हें 15 दिन कैंप करना पड़ा था. बवाल की तस्वीर उन्होंने देखी थी. इसके चलते ही शासन को पत्र लिखकर पीएसी बटालियन की मांग भी की थी. संभल के लिए पीएसी बटालियन मंजूर हो गई है. मुरादाबाद की 24वीं बटालियन को स्थानांतरण संभल में किया गया है.

मालूम हो कि संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद ने रविवार को बवाल कर रूप ले लिया. मस्जिद पर हरिहर मंदिर होने का दावा किए जाने के बाद यहां दोबारा सर्वेक्षण के दौरान बवाल हो गया. भीड़ ने जमकर पथराव किया. लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही लाठचार्ज किया. बताया जा रहा है कि पथराव में 20 से अधिक पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. एक युवक की मौत की खबर है. भीड़ ने दस से अधिक वाहनों को फूंक दिया.

Latest News

महाराष्ट्र में मिली करारी हार पर छलका कांग्रेस महासचिव का दर्द, कहा- ‘हम समझ नहीं पा रहे हुआ क्या…’

Maharashtra:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति को छप्परफाड़ जनादेश मिला है. इसकी उम्मीद खुद महायुति के नेता भी नहीं...

More Articles Like This

Exit mobile version