संभल: 46 साल बाद खुला शिव मंदिर; 1978 में दंगे के बाद हिंदू परिवार ने छोड़ा था घर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: शनिवार सुबह संभल के शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 46 साल से बंद भगवान शिव का मंदिर खुलवाया गया. यह मंदिर महमूद खां सराय इलाके में एक बंद मकान में पाया गया, जो 1978 के दंगे के दौरान हिंदू परिवार का था.

मंदिर की सफाई कराई गई, कुएं की खुदाई शुरू कराई गई
बाद में मकान बेच दिया गया था और तब से यह बंद पड़ा था. जिला अधिकारी राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की निगरानी में मंदिर की सफाई कराई गई और कुएं की खुदाई शुरू कराई गई है. डीएम पेंसिया ने बताया कि मकान के मालिकाना हक को लेकर जांच की जा रही है.

UP News: Sambhal Hindu Temple Reopens after 46 years in Muslim Dominated Areas Know History

300 से अधिक मकानों में पकड़ी गई बिजली चोरी
साथ ही, शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई जारी है. प्रशासन की टीम ने इलाके में सड़कों, नालों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं. बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में 300 से अधिक मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई. इनमें कई मस्जिदें भी शामिल हैं.

प्रशासन की इस कार्रवाई से मचा है हड़कंप
अभियान के दौरान टीम ने पाया कि एक मस्जिद में 59 पंखे, एक फ्रिज, वॉशिंग मशीन और 25-30 लाइट प्वाइंट बिजली चोरी से चलाए जा रहे थे. विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. पुलिस ने बिजली विभाग की टीमों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में दो प्लाटून पुलिस बल तैनात किया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

बिना कनेक्शन मस्जिदों में भी जलती मिली बिजली
नखासा थाना क्षेत्र में डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने रायसत्ती, नखासा, हिन्दूपुरा खेड़ा और दीपा सराय में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कई मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई. इसमें कई मस्जिदें भी शामिल हैं. सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा.

डीएम ने बताया कि संभल शहर में सबसे ज्यादा लाइनलॉस इन्हीं इलाके में होता है. हर महीने करोड़ों रुपये की बिजली चोरी की जाती है. बिजली विभाग की टीम प्रभावी तरीके से कार्रवाई नहीं कर पाती है. इसलिए यह कार्रवाई शनिवार की सुबह से शुरू कराई गई है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण भी हटवाया जा रहा है.

जामा मस्जिद क्षेत्र में शनिवार को बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 46 साल से बंद भगवान शिव और हनुमान के मंदिर का पता चला. अतिक्रमण कर मंदिर को घरों में तब्दील कर दिया गया था. प्रशासन ने मंदिर को साफ कराया और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. जिला अधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान के दौरान एक मंदिर मिला, जिसे अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया था.

रैंप हटाने पर मिला कुआं
मंदिर की सफाई कराई जा रही है और इसके पास स्थित एक प्राचीन कुएं के ऊपर रैंप बनाया गया था. रैंप हटाने पर कुआं मिला है. मंदिर को उसके असली मालिकों को सौंपा जाएगा और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुरातत्व विभाग (एएसआई) से मंदिर की प्राचीनता का पता लगाने के लिए कार्बन डेटिंग कराने को कहा गया है.

मंदिर में मौजूद हैं भगवान शिव और हनुमान की मूर्तियां
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि जांच में पाया गया कि कुछ लोगों ने मंदिर पर कब्जा कर घर बना लिए थे. मंदिर में भगवान शिव और हनुमान की मूर्तियां मौजूद हैं. पहले इस इलाके में हिंदू परिवार रहते थे, लेकिन किसी कारणवश क्षेत्र छोड़कर चले गए. मंदिर को अब साफ कराया जा रहा है और अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

प्राचीन कुएं के बारे में भी जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी धार्मिक स्थल या सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

More Articles Like This

Exit mobile version