Sambhal Violence: 100 से अधिक आरोपियों की पहचान, पुलिस लगातार दे रही दबिश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sambhal Violence: संभल हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें 6 राज्यों में ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी कर रही है. पुलिस की यह कार्रवाई प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश में चल रही है. उपद्रवियों के पकड़े जाने के बाद ही संभल में बवाल वाली जगह से बरामद हुए पाकिस्तान और अमेरिका में निर्मित कारतूसों के तस्करों की जानकारी मिल सकेगी.

4 नवंबर को संभल में हुआ था बवाल
मालूम हो कि बीते 24 नवंबर की सुबह संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हो गया था. इस दौरान पथराव और फायरिंग की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी. मामले में अब तक तीन महिलाओं सहित 35 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. पुलिस ने फुटेज की मदद से अब तक 400 लोगों के फोटो जारी किए हैं, जिन्होंने पुलिस-प्रशासन के लोगों पर पथराव किया था.

Sambhal Violence News: 10 Teams in Six States Are Searching for Accused of Sambhal Riot

इसमें से 100 से ज्यादा आरोपियों की पहचान हो चुकी है. इन आरोपियों की तलाश में पुलिस उनके घरों पर लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अधिकांश घरों पर ताले लटक रहे हैं. जिन घरों में ताले नहीं लगे हैं, वहां केवल महिलाएं या बच्चे मौजूद हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें लगाई गई हैं. यह टीमें चिह्नित किए गए 100 आरोपियों की तलाश में उनके परिचितों, नाते-रिश्तेदारों के घरों पर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही दूसरे राज्यों में भी दबिश दे रही हैं.

Sambhal Violence News: 10 Teams in Six States Are Searching for Accused of Sambhal Riot

कुछ लोग बाहर रोजगार भी करते हैं, इसलिए पुलिस टीमें उनके काम करने की जगह पर भी धमक रही हैं. कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

विदेशी कारतूस भेजे गए फोरेंसिक जांच के लिए
संभल बवाल वाले क्षेत्र में पुलिस को पाकिस्तान, अमेरिका में निर्मित कारतूस और खोखे मिले हैं. बवाल के दौरान इन कारतूसों का भी इस्तेमाल किया गया था. बरामद किए गए कारतूसों को पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है. इसके अलावा पुलिस ऐसे तस्करों की भी तलाश में जुटी है, जो अवैध हथियार और कारतूसों की तस्करी करते हैं.

Sambhal Violence News: 10 Teams in Six States Are Searching for Accused of Sambhal Riot

बवालियों ने मोबाइल से बना ली दूरी
संभल बवाल में शामिल रहे बवाली शातिर किस्म के हैं. इस घटना के बाद फरार हुए और तब से मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया है. पुलिस तमाम आरोपियों के फोन ट्रैक कर रही है, लेकिन उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है. आरोपी जानते हैं कि अगर मोबाइल का इस्तेमाल किया तो वह पुलिस की पकड़ में आ सकते हैं. इन आरोपियों के परिजन भी पुलिस को कुछ नहीं बता पा रहे हैं.

बवाल के वीडियो लगातार आ रहे सामने
संभल में शांति स्थापित होने के बाद अब धीरे-धीरे बवाल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुलिस इन वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. इसके अलावा कुछ टीमें शहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है. आरोपी जिस रास्ते से आए और जिस रास्ते से भागे, उन सभी जगहों के कैमरे खंगाले जा रहे हैं. पुलिस सभी वीडियो की बारीकी से जांच कर रही है.

Sambhal Violence News: 10 Teams in Six States Are Searching for Accused of Sambhal Riot

डीआईजी मुनिराज जी ने बताया
डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि संभल में अब पूरी तरह से शांति है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने तेजी से काम कर रही है. पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर संभल में बवाल करने और कराने वालों के चेहरे बेनकाब हो जाएंगे. बरामद विदेशी कारतूसों के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है.

Latest News

MIT ने पीएचडी कर रहे भारतीय मूल के छात्र को किया निलंबित, जानें क्या है मामला

MIT Suspended Indian Origin student Prahlad Iyengar: अमेरिका स्थित ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ (MIT) ने पीएचडी कर रहे भारतीय मूल...

More Articles Like This