संभल हिंसाः 250 पत्थरबाजों के पोस्टर जारी, पहचान कर बताने वालों को मिलेगा इनाम

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

संभलः यूपी के संभल में मस्जिद में मंदिर होने का दावा पेश किए जाने पर हुए दूसरे चरण के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. इस दौरान पथराव के साथ ही आगजनी की घटनाएं हुई थी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गी थी. संभल पुलिस ने हिंसा फैलाने वाले 250 आरोपितों के पोस्टर पुलिस प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं. इन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के साथ ही शहर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जाएगा.

पहचान बताने वालों का नाम रखा जाएगा गोपनीय
उपद्रव करने वालों की पहचान कर पता बताने वालों का नाम गोपनीय रखते हुए उन्हें इनाम भी दिया जाएगा. इसके साथ ही बवाल के बाद फरार हुए उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए एक दर्जन से अधिक टीमें गठित की गई हैं, जो आसपास क्षेत्र के अलावा एनसीआर व उत्तराखंड भेजी गई हैं. इसके साथ ही जिन 27 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, उनका डाटा खंगाला जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के मुताबिक
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के मुताबिक, जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. उनपर बलवा सहित अन्य धाराएं लगाने के साथ ही एनएसए कार्रवाई की जाएगी. जो लोग भी पत्थर बरसाने, आगजनी करने करने और फायरिंग करने वाले थे, उनमें से अधिकांश ड्रोन कैमरों और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे. जिनकी फुटेज निकाली जा चुकी हैं और उनके पोस्टर भी तैयार कराए जा चुके हैं.

एसपी के मुताबिक, 250 लोगों के पोस्टर निकलवाए गए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराया जाएगा. जो भी इनके बारे में सूचना देगा उसे पुलिस प्रशासन की ओर से इनाम भी दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ महिलाएं भी पत्थरबाजी करते समय कैमरों में कैद हो गईं थीं.

बवाल के बाद ही पुलिस सक्रिय हो गई थी. उसी दिन 27 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें अगले दिन अदालत में पेश कर कर जेल भेजा गया. इनसे बरामद मोबाइल का डाटा रिकवर करने के लिए एक टीम लगाई गई है, जिससे पता चल सकेगा कि बवाल करने से पहले आरोपियों ने क्या रणनीति तैयार की थी.

शहर में बवाल करने के बाद उपद्रवी फरार हो गए थे. इनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. दर्जनों मकान ऐसे हैं, जिनपर ताले लटके हुए हैं. न सिर्फ घर के मर्द. बल्कि महिलाएं भी जा चुकी हैं. ऐसे लोगों को भी ट्रेस करने करने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्होंने योजना बनाकर बवाल को अंजाम दिलाया है.

37 नामजद और 3750 अज्ञात लोगों के खि‍लाफ दर्ज है प्राथमिकी
मालूम हो कि बवाल से अगले दिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से 37 नामजद और 3750 अज्ञात लोगों के खि‍लाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और इनकी तलाश की जा रही है.

Latest News

राजस्थान: जालोर जिले में स्कूल की दीवार गिरी, 4 मजदूर दबे, 3 की मौत

Jalore School Wall Collapse: राजस्थान के जालौर में हादसा हुआ है. यहां पोषाणा गांव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में...

More Articles Like This

Exit mobile version