संभल हिंसाः 45 उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इनकी हुई पहचान, योगी सरकार एक्शन मोड में

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

संभलः बीते रविवार को संभल जिले में सर्वे के दौरान हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों को लेकर योगी सरकार एक्शन मोड पर है. उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है. संभल जिला पुलिस ने हिंसा के दौरान सीसीटीवी में कैद उपद्रवियों के 45 पोस्टर जारी किए हैं. इनमें से कुछ की पहचान भी की जा चुकी है.

पुलिस के मुताबिक, संभल हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई भी इन्हीं उपद्रवियों से की जाएगी. जानकारी मिली है कि यदि जरूरी हुआ तो उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित क‍िया जाएगा.

जारी पोस्टर में इनकी हुई पहचान
संभल पुलिस की तरफ से जारी पोस्टर में कुल 45 तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिनमें पत्थरबाज और भीड़ को उकसाने का प्रयास कर रहे उपद्रवी नजर आ रहे हैं. यह पोस्टर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए फुटेज से निकाल कर जारी किया गया है. नखासा तिराहा चैनल नं. 04 के नाम से जारी पोस्टर में कुछ लोगों की पहचान भी हो गई है, जिनके नाम भी लिखे गए हैं.

पोस्टर के मुताबिक, जिनकी पहचान की गई है, उनमें आरिफ भाई (बर्तन) का छोटा लड़का सम्मन सईद, मोहम्मद सुबहान उर्फ मुन्ना, निहाल, रहसान भाई का छोटा लड़का, मंडी में काम करने वाला हब्बू, उवैश मुर्गे का बहनोई चंदौसिया, हसनैन, मेहंदी भाई का लड़का शामिल है. इनकी पहचान के साथ इनके पते की भी जानकारी निकाली जा चुकी है.

योगी सरकार बड़े एक्शन की तैयारी में
योगी सरकार संभल बवाल मामले में बड़े एक्शन की तैयारी में दिख रही है. इस क्रम में पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक रूप से जारी किए गए हैं. यूपी सरकार ने कहा क‍ि पथराव करने वालों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे, वसूली की जाएगी और इनाम भी जारी किया जा सकता है. उपद्रवियों और अपराधियों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर लगाने का अध्यादेश पहले ही जारी किया जा चुका है.

Latest News

US-Turkey Deal: अमेरिका को बड़ा झटका, तुर्की ने रद्द किया एफ-16 मार्डनाइजेशन सौदा

US-Turkey F-16 Jet Deal: तुर्की ने अमेरिका के साथ एफ-16 मार्डनाइजेशन सौदा को रद्द कर दिया है. इस डील...

More Articles Like This