संभल हिंसाः बॉर्डर पर रोका गया राहुल-प्र‍ियंका का काफ‍िला, पुलिस से कांग्रेसि‍यों की झड़प

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

संभलः यूपी के संभल में हुए हिंसा के दौरान मारे गए लोगों के पर‍िजनों से मिलने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व रायबरेली से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संभल जाने के ल‍िए न‍िकल चुके हैं, लेक‍िन भारी पुलिस बल ने उनके काफ‍िले को गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक द‍िया है. राहुल और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के काफ‍िले को रोके जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुल‍िस से तीखी झड़प भी हुई.

न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा, “सरकार हमें क्यों रोक रही है? वे क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें किस बात का डर है? विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें यह देखने का अधिकार है कि देश में क्या चल रहा है. संभल में जो घटना हुई, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. लोगों की हत्या हुई है, कौन जिम्मेदार है? अगर नेता प्रतिपक्ष मौके पर नहीं जाएंगे तो वह इस मुद्दे को संसद में कैसे रखेंगे? हम संभल के हालात देखना चाहते हैं, लेकिन सरकार हमें क्यों रोक रही है? क्या यह तानाशाही नहीं है? राहुल गांधी जरूर संभल जाएंगे और पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और उनकी आवाज उठाएंगे.”

जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुआ था बवाल
मालूम हो कि करीब दस दिन पहले रविवार को जामा मस्जिद में हो रहे सर्वे के दौरान बवाल हो गया था. भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव फायरिंग कर दिया था. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. इस बवाल के दौरान क्षेत्र की इंटरनेट व्यवस्था को भी बंद करा दिया गया था, जिससे अफवाहों को फैलने से रोका जा सके. वहीं, दूसरी तरफ बाहरी व्यक्तियों के शहर में आने पर पाबंदी लगा दी गई थी और इसके लिए जिले की सीमाओं को सील कर पुलिस प्रशासन की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई थी.

वाहनों और संद‍िग्‍ध लोगों की हो रही जांच
वाहनों की चेकिंग के साथ ही संदिग्ध लोगों की जांच व तलाशी कराई जा रही थी. इस दौरान कांग्रेस व सपा सहित कई अन्य राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने भी संभल में आने की घोषणा की थी, लेकिन उन्हें संभल में लागू निषेधाज्ञा के बारे में बताते हुए यहां पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया था. इस बारे में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है, क्योंकि 10 दिसंबर तक किसी भी बाहरी व्यक्ति के संभल में आने पर रोक है.

पाबंदी के बाद भी पहुंचे कांग्रेस नेता
मालूम हो कि पुलिस प्रशासन की पाबंदी के बाद भी मंगलवार को कांग्रेस नेता संभल पहुंच गए और मृतकों के स्वजन से बातचीत कर उनका हाल जाना था. कांग्रेस नेताओं के संभल पहुंचने और उनके पीड़ितों के स्वजन से मिलने के बारे में खुफिया विभाग व पुलिस को कोई जानकारी नहीं हो सकी. शहर में हुए बवाल के बाद शांति व सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा व शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बाहरी व्यक्तियों के आने पर पाबंदी लगाई गई थी. जहां पहले 30 नवंबर तक यह पाबंदी थी, लेकिन बाद में प्रशासन की ओर से इसे बढ़ाकर 10 दिसंबर तक दिया गया था.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This

Exit mobile version