सतना: मध्य प्रदेश से सनसीखेज खबर सामने आई है. यहां सतना जिले के जैतवारा थाने में घुसकर एक एक बेखौफ बदमाश ने हेड कांस्टेबल को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकला. घायल हेड कांस्टेबल का गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गोली मारने के बाद फरार हुआ बदमाश
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग 12 बजे एक बदमाश ने थाने में खाना खाने बैठे प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. इस घटना से थाने में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल घायल प्रधान आरक्षक को सतना जिला अस्पताल लाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल रीवा के लिए रेफर कर दिया.
रीवा में चल रहा हेड कांस्टेबल का इलाज
बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, प्रिंस गर्ग पर स्थानीय बदमाश अच्छू उर्फ आदर्श गौतम निवासी मेहंती थाना जैतवारा ने गोली चलाई है. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहितअन्य पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस की कई टीमें बदमाश गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हैं.
खाना खाने के दौरान प्रधान आरक्षक को मारी गोली
बताया गया है कि जैतवारा थाना परिसर स्थित बैरक में ही प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग रहते हैं. वे रात को अपनी ड्यूटी से खाली होने के बाद खाना खा रहे थे. इसी दौरान कमरे के बाहर से आवाज आई. उन्होंने आवाज की ओर देखा तो सामने मुंह बांधे एक युवक खड़ा था. इससे पहले गर्ग कुछ समझ पाते, युवक ने तमंचा से उन पर फायर कर दिया.।गोली उनके कंधे के पास लगी.
इस बदमास का नाम आया सामने
पूछताछ में प्रधान आरक्षक गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि गोली मारने वाला युवक मुंह बांधे हुए था, लेकिन उन्हें संदेह है कि वह युवक मेहुती निवासी अच्छू गौतम है. उसकी विगत दिवस गाड़ी खड़ी करवाई गई थी. इसको लेकर वह नाराज था. वही हमला कर सकता है. हालांकि, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. यह भी बताया जाता हैं कि आरक्षक की पहले सभापुर थाने मे पोस्टिंग रहीं हैं और मेहुति निवासी बदमाश अच्छू गौतम से वहां भी आरक्षक का विवाद पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान हुआ था. फिलहांल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.