Saurabh Rajput Case: सौरभ राजपूत की ये छोटी गलती बनी उसकी मौत का कारण, हत्याकांड को लेकर मां का चौंकाने वाला बयान

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Saurabh Rajput Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड (Saurabh Rajput Case) में हर दिन सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में एक ताजा ताजा खुलासा हुआ है. जिसे सुन हर कोई हैरान है. हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान की माँ कविता रस्तोगी ने बयान दिया है कि सौरभ की एक छोटी सी गलती ही उसकी मौत का कारण बन गई.

मुस्कान की माँ का चौंकाने वाला बयान

सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में मुस्कान की माँ कविता रस्तोगी ने एक चौंकाने वाला खुसाला किया है. कविता रस्तोगी ने कहा, ” हमने शादी से पहले कभी मुस्कान को फोन नहीं दिया. लेकिन शादी के बाद सौरभ ने खुद उसे फोन इस्तेमाल करने की इजाजत दी.” मुस्कान की मां ने आगे कहा कि सौरभ ने ही मुस्कान को साहिल से बात करने की अनुमति दी थी, क्योंकि वो क्लास फेलो थे. लेकिन यह छोटी सी गलती ही बाद में उसकी जान की सबसे बड़ी वजह बन गई.

मुस्कान गलत संगत में पड़ गई

कविता रस्तोगी ने कहा, कि सौरभ अपनी पत्नी पर बहुत ज्यादा भरोसा करता था, लेकिन यही विश्वास उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गई. उन्होंने आगे कहा, “मुस्कान गलत संगत में पड़ गई, लेकिन सौरभ को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि वह किस रास्ते पर जा रही है.” मुस्कान की माँ ने कहा कि मुस्कान ने जो किया है, वो माफ करने लायक नहीं है. उन्होंने कहा, “अगर मुस्कान दोषी है, तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.”

देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है ये मामला

सौरभ राजपूत हत्याकांड मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सौरभ की हत्या बेहद ही सुनियोजित तरीके से की गई थी. पहले उसके शरीर के टूकड़े-टूकड़े किए गए फिर उसकी लाश को एक ड्रम में छिपाया गया और उसे सीमेंट से सील कर दिया. सौरभ की मौत के बाद मुस्कान के परिवार वालों को गहरा सदमा लगा है. मुस्कान के माता-पिता का कहना है कि उसने बेटे जैसे दामाद के साथ विश्वासघात किया. उसे फांसी की सजा होनी चाहिए.

सौरभ का भरोसा बना उसकी मौत की वजह

बताया जा रहा है कि मुस्कान का साहिल के साथ नजदीकी संबंध था. हालांकि, सौरभ और उसके परिवार वालों को ये भरोसा था कि मुस्कान कुछ ग़लत नहीं करेगी. सौरभ को कभी मुस्कान और साहिल की मुलाक़ात से भी कोई आपत्ति नहीं थी. क्योंकि वो मुस्कान पर खुद से ज्यादा भरोसा करता था. लेकिन उसका यही भरोसा उसकी मौत की वजह बन गया.

ये भी पढ़ें- Nagpur Violence: नागपुर दंगे के मास्टरमाइंड फहीम खान के अवैध निर्माण पर कार्रवाई, बुलडोजर से तोड़ा जा रहा घर

More Articles Like This

Exit mobile version