महाकुंभ भगदड़ पर SC का सुनवाई से इनकार, इलाहाबाद HC जाने को कहा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ को सुप्रीम कोर्ट ने एक “दुर्भाग्यपूर्ण घटना” बताया. देशभर से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा उपाय व दिशा-निर्देश लागू करने के लिए निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता से कहा कि वह अपनी याचिका लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट जाएं.

सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी की ओर से महाकुंभ भगदड़ को लेकर ये जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिका में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ पर स्टेटस रिपोर्ट और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. इतना ही नहीं, इसमें सभी राज्यों की ओर से मेले में सुविधा केंद्र खोलने की भी बात कही गई है, जिससे गैर हिंदी भाषी नागरिकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो.

भगदड़ में हुई थी 30 लोगों की मौत, 60 हुए थे घायल
मालूम हो कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को तड़के हुई भगदड़ की घटना में 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 लोग घायल हो गए थे. हालांकि, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आना जारी है और भगदड़ की घटना का यहां आ रहे श्रद्धालुओं पर कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा. इसके बाद सरकार ने मेला क्षेत्र में भीड़ के प्रबंधन के लिए 5 बड़े उपाय अपनाए हैं, जिनमें बाहरी वाहनों के प्रवेश पर बैन से लेकर VVIP पासों को रद्द किया जाना शामिल है.

Latest News

फतेहपुरः बड़े भाई की हत्या के बाद छोटे भाई ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर जिले से सनसनीखेज घटना सामने आ रही है. यहां सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर...

More Articles Like This