Mahendragarh School Bus Accident: बृहस्पतिवार की सुबह नारनौल के कनीना में एक स्कूली बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में आठ बच्चों की जान चली गई, जबकि 37 बच्चे घायल हो गए. घटना के पीछे यह बात सामने आ रही है कि बस चालक शराब के नशे में था, जिससे यह दुर्घटना हुई. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांझी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया हैं. इस हादसे को सीएम ने गंभीरता से लिया है.
सीएम ने डिप्टी कमिश्नर से फोन पर की बात, कहा…
इस दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. सीएम ने कनीना स्कूल बस हादसे की जानकारी लेते हुए डिप्टी कमिश्नर (महेंद्रगढ़) से फोन पर बात की. सीएम ने डिप्टी कमिश्नर को फोन के माध्यम से यह आदेश दिए कि घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं.
सीएम ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश
इसके साथ ही सीएम ने उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि इस पूरे दुर्घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से काम करने के दिशा निर्देश दिए.
सीएम ने कहा, संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है सरकार
इसके साथ ही सीएम ने यह भी रिपोर्ट देने के लिए कहा कि आखिरकार राज्य के अवकाश के दिन स्कूल द्वारा तय नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया. नायब सिंह सैनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और इसके साथ ही उनको यह विश्वास दिलाती है कि जिस किसी की भी लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है, उसे किसी भी हाल में बख़्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.