सुरक्षाबलों ने सुकमा-बीजापुर की सीमा पर नक्सलियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

छत्तीसगढ़ः नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मुठभेड़ चल रही है. एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह बीजापुर और सुकमा के बॉर्डर पर जंगल में मुठभेड़ के बीच गोलीबारी शुरू हुई.

यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे जॉइंट ऑपरेशन के दौरान शुरु हुई. इसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट के जवान शामिल हैं.

पिछले सप्ताह भी हुई थी मुठभेड़
मालूम हो कि इसके पहले 4 जनवरी को भी नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच अबूझमाड़ इलाके में मुझभेड़ हुई थी. इसके बाद जब सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया, तो पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. इस एनकाउंटर में एक जवान बलिदान हुआ था.

मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं शामिल थीं. सुरक्षाबलों को घटनास्थल से एके-47 राइफल, एसएलआर और कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए थे. 3 जनवरी को भी मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था.

आईईडी को किया डिफ्यूज
बीजापुर के मुरडांडा गांव में राज्य पुलिस और सीआरपीएफ की 229 बटालियन के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान आईईडी बरामद कर उसे डिफ्यूज भी किया गया. नक्सलियों ने खाली बीयर की बोतल में 2 आईडी को तैयार कर उसे प्लांट किया था.

इसके पहले 6 जनवरी को कुटरू के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों की एक गाड़ी को निशाना बनाया. इस घटना में एक चालक सहित 8 जवान बलिदान हो गए थे.

Latest News

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ के दृष्टिगत प्रयागराज के चारों तरफ बना सुरक्षा का अभेद्य चक्रव्यूह

Maha Kumbh 2025: आगामी महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप...

More Articles Like This