जम्मूः जम्मू से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है. यहां मंगलवार को ज्वेल चौक इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा. अज्ञात बंदूकधारियों ने थार वाहन ताबड़तोड़ करीब सात राउंड गोलियां बरसाई. थार वाहन में सवार युवक को चार गोलियां, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
कार में सवार होकर आए थे हथियारबंद हमलावर
घटना के संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बंदूकधारी एक कार में सवार थे और उन्होंने थार वाहन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. गोली लगने से थार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलीबारी के तत्काल बाद घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान सुमित जंडियाल पुत्र ओम प्रकाश (37 वर्ष) के रूप में हुई. मृतक वेस्ट नं. 9 विजयपुर का रहने वाला था. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गोली लगने से युवक की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया गया है. घटनास्थल के आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल की जा रही है. हमलावरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.