Seoni: मध्य प्रदेश में अपराधियों का हौसला पूरी तरह से बुलंद है. वह इस कदर बेखौफ हो गए है कि पुलिस को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. छिंदवाड़ा में पुलिसकर्मी को बोलेरो से कुचलने के बाद अब गुरुवार की देर रात सिवनी में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
अपराधियों की धर-पकड़ कर रही थी पुलिस टीम
जानकारी के अनुसार, डूंडा सिवनी थाना पुलिस गुरुवार रात करीब 10 बजे अलग-अलग अपराधों में संलिप्त अपराधियों की धर-पकड़ कर रही थी. पुलिस टीम छिंदवाड़ा बायपास क्षेत्र में गई थी. इसी दौरान एक अपराधी ने टीम पर फायरिंग कर दी. एक गोली हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर को लगी, जिससे वे घायल हो गए थे. घायल पुलिसकर्मी जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया. नागपुर में उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई.
साथियों को छुड़ाने के लिए की फायरिंगः एसपी
एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की तीन सदस्यीय टीम चार आरोपियों को पकड़ने गई थी. टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया था. चौथे आरोपी ने साथियों को बचाने के लिए पुलिस पर गोली चला दी. इनमें हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर घायल हो गए. गोली चलाने वाला आरोपी मौके से भाग निकला. बाकी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.
वाहन से पुलिसकर्मी को कुचला था
मालूम हो कि सिवनी की घटना के कुछ ही घंटों पहले छिंदवाड़ा के परासिया में पेट्रोल पंप पर मारपीट कर भाग रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर माहुलझिर थाने में पदस्थ ASI नरेश शर्मा (52 वर्ष) ने बदमाशों के बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया था. इस पर आरोपियों ने उनके ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी थी. गंभीर रूप से घायल होने से उनकी मौत हो गई थी.