सियोल: साउथ कोरिया के जंगलों में आग, 16 की मौत, आग बुझाने में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

सियोल: शुष्क मौसम और तेज हवाओं के बीच साउथ कोरिया के दक्षिणी क्षेत्रों के जंगलों में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है. बुधवार को सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इन घटनाओं में कम से कम 19 लोग घायल भी हो गए. मंगलवार को एंडोंग और अन्य दक्षिणी शहरों व कस्बों के अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया था. दूसरी ओर दमकलकर्मी शुष्क हवाओं के कारण लगी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. आग को बुझाने की कोशिशों के दौरान एक हेलीकॉप्टर भी क्रैश हो गया.

1300 वर्ष पुराने बौद्ध मठ सहित सैंकड़ों संरचनाएं तबाह

रिपोर्ट्स के अनुसार, आग के कारण 43 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन जलकर खाक हो गई और 1300 वर्ष पुराने बौद्ध मठ सहित सैंकड़ों संरचनाएं तबाह हो गई हैं. साउथ कोरिया के गृह व सुरक्षा मंत्रालय के मुताबिक, एंडोंग, उसके पड़ोसी कस्बों उइसियोंग व सानशियोंग और उल्सान शहर में 5500 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है. ये वे इलाके हैं, जो आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. कोरिया हेरिटेज सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि उइसियोंग में लगी आग से सातवीं सदी का बौद्ध मठ गोउंसा जलकर राख हो गया.

South Korea, South Korea Forest Fires, Forest Fires

130 से ज्यादा हेलीकॉप्टरआग बुझाने में जुटे हैं

मालूम हो कि आग बुझाने के काम में लगभग 9000 अग्निशमन कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन लगे हुए हैं. उइसियोंग में जंगल में लगी आग को बुझाने के प्रयासों के दौरान एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. बुधवार को कोरिया वन सेवा ने कहा कि बचाव प्रयास जारी हैं और ऐसा अनुमान है कि विमान में केवल एक पायलट था. अग्निशमन दल दक्षिण कोरिया के दक्षिणी इलाकों में लगी भीषण आग को बुझाने के काम में लगे हैं. आग से जुड़ी घटनाओं में 200 से ज्यादा इमारतों के नष्ट होने की खबर है.

Latest News

Chaitra Navratri 2025 Wishes: हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है…, नवरात्रि पर अपनों को भेजें ये शुभ संदेश

Chaitra Navratri 2025 Wishes: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. प्रत्येक वर्ष कुल चार बार नवरात्रि आती...

More Articles Like This