Shahdol: थाने के अंदर रिश्वत ले रहा था प्रधान आरक्षक, रंगे हाथ दबोचा गया

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shahdol: शहडोल जिले में एक प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेना महंगा पड़ा. जिले के अंतिम छोर में स्थित पपोंध थाना में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा की टीम ने रविवार को रंगे हाथ दबोचा लिया. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई.

दो हजार की मांगी थी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक, पपोंध थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा ने सपाटा निवाशी राम नरेश से दो हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की थी. आरोप की पुष्टि होने के बाद लोकायुत पुलिस अधीक्षक रीवा ने एक टीम का गठन कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया. इसके बाद आज टीम ने प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.

रीवा लोकायुक्त की टीम ने दबोचा
रीवा लोकायुक्त की टीम पपोंध थाने के अंदर अचानक पहुंची और प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा को दो हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया. प्रधान आरक्षक थाने के अंदर ही रिश्वत ले रहा था, जिस पर टीम ने थाने के अंदर ही कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि सपटा निवासी रामनरेश के खिलाफ 325 का मुकदमा दर्ज था, प्रधान आरक्षक रामनरेश को डराकर रिश्वत की मांग की गई थी. रामनरेश ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा से मामले की शिकायत की थी, जिसके आधार पर टीम यहां पहुंची और यह कार्रवाई की है.

Latest News

Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद में गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो...

More Articles Like This

Exit mobile version