शाहजहांपुरः रविवार की सुबह लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर सामान ढोने वाला पिकअप लोडर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए प लट गया. इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य को मालूमी चोटें आई.
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के लक्सर व मुजफ्फनगर जिले से 20 सत्संगी शनिवार रात पिकअप लोडर में बैठकर नैमिष के जयगुरुदेव आश्रम में होने वाले सत्संग के लिए निकले थे. इसी दौरान रविवार की सुबह लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर पुराने टोल के पास चालक बबलू तेज रफ्तार वाहन से नियंत्रित खो बैठा और पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई.
इस दुर्घटना में मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र के बिहारगढ़ मुहल्ला निवासी राधेश्याम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि लक्सर के गोविंदगढ़ निवासी वीरोमो व कलसिया गांव निवासी नेत्रपाल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल बिहारगढ़ के मोरना गांव निवासी मंगल का इलाज चल रहा है.
दुर्घटना के बाद फरार हुआ चालक. पुलिस कर रही तलाश
घटना के संबंध में लक्सर निवासी जयपाल ने बताया कि वे सभी लोग जयगुरुदेव के अनुयायी हैं. सत्संग के लिए सभी लोगों ने मुजफ्फरनगर में पिकअप लोडर तय किया था. इस संबंध में सीओ सिटी सौम्या पांडेय ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया. उसका तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.