Shahjahanpur: ट्रक-टाटा मैजिक की टक्कर, चार लोगों की मौत, 16 घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां कलान थाना क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर मदनपुर और बिचौला मार्ग पर बुधवार की देर रात टाटा मैजिक और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 16 लोग घायल हो गए. घायलों को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो ने मौके पर और दो ने अस्पताल में तोड़ा दम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब 12 बजे तेज गति से आ रहे ट्रक और टाटा मैजिक वाहन में भिड़ंत हो गई. हादसे का बाद चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में श्यामवती (60 वर्ष) पत्नी मोहनलाल निवासी ग्राम कछलिय़ा थाना टडियावा, हरदोई और शर्मीला (26 वर्ष) पत्नी अरुण निवासी थाना महोली, सीतापुर की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, लवकुश (30 वर्ष) पुत्र नीलकंठ निवासी ग्राम फकरपुर, थाना पिसावां, सीतापुर और रामकुमारी (35 वर्ष) पत्नी महेंद्र निवासी सिद्धपुर, थाना खितौला, लखीमपुर ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसके अलावा 16 यात्री घायल हुए हैं. सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया कि पिकअप सवार सभी लोग मजदूरी करने सीतापुर से हरियाणा जा रहे थे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसा करने वाले ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

घायलों में ये लोग हैं शामिल
रेखा पत्नी दिनेश निवासी वजीरनगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर, संध्या पुत्री अरुण निवासी थाना महोली, जनपद सीतापुर, सूर्यांश पुत्र अरुण निवासी थाना महोली, जनपद सीतापुर, शिवानी पुत्री दिनेश निवासी ग्राम वजीरनगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर, रामू पुत्र दिनेश निवासी ग्राम वजीरनगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर, रितिका पुत्र राहुल प्रसाद निवासी रमुआपुर, थाना महोली, जनपद सीतापुर, उपेंद्र सिंह पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम मड्डैया, थाना मोहम्मदी, जनपद खीरी, गोलू पुत्र महेंद्र निवासी सिद्धपुर, थाना खितौला, जनपद खीरी, अरुण पुत्र जगराम निवासी अयारी, थाना टडियावां, हरदोई, कमलकिशोर पुत्र रामू निवासी ग्राम कछलिया, थाना टडियावां, जनपद हरदोई, रोशन पुत्र प्रसादी निवासी ग्राम नवदिया, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर, ठाकुर प्रसाद पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम फकरपुर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर, संगम पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम रुकदीनपुर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर, अरुण पुत्र राजकुमार निवासी थाना महोली, जनपद सीतापुर, छोटी बिटिया पत्नी राहुल प्रसाद निवासी ग्राम रमुआपुर, थाना महोली, जनपद सीतापुर, रजनेश पुत्र बिरजू निवासी जलालपुर, थाना महोली, जनपद सीतापुर शामिल हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version