Shamli: STF ने चार बदमाशों को किया ढेर, 42 मिनट चली मुठभेड़, 30 राउंड हुई फायरिंग

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shamli: यूपी के शामली में सोमवार की देर रात करीब दो बजे मेरठ एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. करीब 42 मिनट तक चले इस मुठभेड़ में एसटीफ ने एक लाख के इनामी सहित चार बदमाशों को ढेर कर दिया.

मारे गए बदमाशों में ये हैं शामिल
इसमें गैंग का मुख्य सदस्य एक लाख का इनामी अरशद सहित उसके तीन साथी सोनीपत निवासी मंजीत, करनाल निवासी सतीश और एक अन्य अपराधी ढेर हो गए. सभी एक ही गैंग के लिए अपराध करते थे.उनके कब्जे में कार सहित कई हथियार बरामद हुए है. एसटीएफ एसपी बृजेश ने बताया कि दोनों तरफ से 30 से अधिक राउंड फायरिंग की गई.

पुलिस अफसरों का दावा
पुलिस अफसरों का दावा है कि पिछले करीब 16 वर्ष में पश्चिमी यूपी की यह सबसे बड़ी मुठभेड़ है. बदमाशों ने 12 पुलिसकर्मियों की टीमों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को कार में ढेर कर दिया गया, जबकि एक बदमाश भागने के दौरान कुछ ही दूरी पर मारा गया.

गोली लगने से इंस्पेक्टर घायल
वहीं फायरिंग के दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को भी गोली लग गई. उन्हें गंभीर हालत में करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में यहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनकी स्थिति गंभीर है, लेकिन फिलहाल स्थिर बनी हुई है.

Shamli: The encounter lasted for 42 minutes, 30 rounds were fired, three miscreants were shot in the car

गैंग का मुख्य सरगना अरशद सहारनपुर जिले के थाना गंगोह के बाहडी माजरा गांव का रहने वाला था. वह कई मामलों में वांछित था. उस पर कई संगीन मुकदमे दर्ज थे. इनमें हत्या, डकैती, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं.

एसटीएफ के अनुसार, अरशद पर सहारनपुर के बेहट में डकैती और लूट के कई मामले दर्ज हैं. थाना गंगोह में हत्या और हत्या के प्रयास, थाना नानौता में डकैती, थाना रामपुर मनिहारन में भी हत्या के मुकदमे दर्ज हैं. मुजफ्फरनगर और शामली के भी कई थानों में अरशद के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं.

एक लाख का इनामी था मारा गया अरशद
इनके अलावा उसके खिलाफ हरियाणा के पानीपत जिले में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज है. अरशद पर सहारनपुर के एडीजी जोन की ओर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. टीम को मौके से कई हथियार भी मिले हैं.

एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया
एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. अरशद जैसे कुख्यात अपराधी के खात्मे से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों का शामली में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

Latest News

Maha Kumbh से पैदा होंगी 12 लाख नौकरियां: एनएलबी सर्विसेज

एनएलबी सर्विसेज के सीईओ सचिन अलुग ने सोमवार को कहा कि 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को...

More Articles Like This