Sikar Crime: राजस्थान से चौंकाने वाली खबर आ रही है. यहां सीकर जिले के अजीतगढ़ इलाके में मंगलवार की देर रात पुलिस पर हमला किया गया. यह घटना अजीतगढ़ के गढ़ टकनेत की है, जहां पुलिस टीम एक बदमाश के घर दबिश देने गई थी. इसी दौरान पुलिस पर हमला किया गया. इस हमले में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस के वाहनों में तोड़-फोड़ की गई.
बदमाश को पकड़ने गई थी पुलिस
जानकारी दे अनुसार, पुलिस की टीम गढ़ टकनेत की डाला वाली ढाणी में बदमाश महिपाल को देर रात पकड़ने गई थी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर पथराव किया. इस हमले में अजीतगढ़ एसएचओ मुकेश सेपट, खंडेला एसएचओ इंद्रजीत यादव सहित 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए. बदमाशों ने पुलिस की तीन गाड़ियों में भी तोड़-फोड की.
एक दर्जन बदमाश गिरफ्तार
घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. आधा दर्जन थानों की पुलिस, आरएसी की टुकड़ियां और जिले के एसपी भुवन भूषण यादव खुद मोर्चा संभालने अजीतगढ़ पहुंचे. पुलिस ने रातभर दबिश दी. इस दौरान एक दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
एसपी भुवन भूषण यादव बताया
इस संबंध में एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि बदमाश महिपाल पर पहले से ही मामला दर्ज हैं. सूचना मिलने पर महिपाल को पकड़ने अजीतगढ़ थाना पुलिस गई थी, जिन्हें बदमाशों ने बंधक बनाकर मारपीट की. इसके बाद अजीतगढ़ एसएचओ मुकेश सेपट पुलिस टीम के साथ मौके पर गए जहां बदमाशों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद खंडेला थानाधिकारी इंद्रप्रकाश भी जब मौके पर गए तब उनके साथ भी मारपीट कर दी और गाड़िया तोड़ दी. कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.