सीतापुर: सीतापुर से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां शनिवार की सुबह एक एम्बुलेंस खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में मरीज सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
खड़े ट्रक से पीछे से टकराई एम्बुलेंस
जानकारी के अनुसार, सीतापुर थाना इलाके के सिंह ढाबा के सामने आज सुबह करीब आठ बजे तेज रफ्तार एक एम्बुलेंस खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.
मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल
इस हादसे में एम्बुलेंस में सवार सीतापुर के तामसेन गंज निवासी सूरज (25 वर्ष), खीरी जनपद के हलुवापुर निवासी गुड्डी, रायबरेली जनपद के गुरुबख्श थाना क्षेत्र के लबदेई का पुरवा निवासी सूरज (40 वर्ष) गंभीर घायल हो गए, जबकि खीरी जनपद के कम्हरिया निवासी रवि (20 वर्ष) और तामसेनगंज निवासी किरन (45 वर्ष) की मौत हो गई.
किरण का लखनऊ में चल रहा था इलाज
पुलिस के अनुसार, किरण का लखनऊ में इलाज चल रहा था. परिवार के लोग उनको लेकर वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना कीजांच में जुटी है.