Sitapur: अज्ञात वाहन ले उड़ा दो सगी बहनों की जिंदगी, बालिका गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sitapur: यूपी के सीतापुर से सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां अज्ञात वाहन ने मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन बालिकाओं को टक्कर मार दिया. इस हादसे में जहां दो सगी बहनों की मौत हो गई, वहीं एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. यह हादसा कोतवाली लहरपुर क्षेत्र में भदफर चौकी के तहत आर्यावर्त बैंक के सामने हुआ.

मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं सगी बहने
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के भगरपुरवा के मजरा रुखारा निवासी आरती (12 वर्ष), रंजना (10) और खुशबू (14) मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. इसी दौरान आर्यावर्त बैंक के सामने किसी अज्ञात वाहन तीनों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस हादसे में सगी बहने आरती और रंजना की मौत हो गई, जबकि खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गई.

फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी होने पर परिवार सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घायल खुशबू को सीएचसी में भर्ती कराया गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ करने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फरार वाहन चलाक की तलाश में जुटी है.

Latest News

सीएम योगी ने सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री...

More Articles Like This