Sitapur Crime: सीतापुर जिले में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां एक चाचा ने गला दबाकर मासूम भजीते की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी पर झूल गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार, थाना सकरन क्षेत्र के अधवारी गांव निवासी अजय कुमार चौहान (30 वर्ष) ने पहले अपने भतीजे अनुराग (5 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसे अपने गमछे से फंदा बनाकर आम के पेड़ पर लटका दिया. इसके बाद अजय ने रस्सी का फंदा बनाकर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना की जानकारी होते होने पर मृतकों के परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिवार के लोगों से पूछताछ करने के बाद शवों को नीचे उतराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने घटना के संबंध में परिवार वालों सहित ग्रामीणों से जानकारी ली. पुलिस के अनुसार, अजय की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. अजय की 2023 में लखीमपुर से शादी हुई थी. इसकी पत्नी ससुराल से नहीं आती थी. अजय ने विदाई का दावा किया तो ससुरालीजनों ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा लिखवा दिया. इसके बाद से अजय परेशान रहने लगा था.
पुलिस द्वारा जानकारी लेने पर स्थानीय निवासियों ने आज सुबह 9 बजे अजय अपने भतीजे को दुकान पर लाया था. उसे गुब्बारा खरीद के दिया था. इसके बाद खेत में आम के पेड़ के पास ले जाकर घटना को अंजाम दिया. फिलहांल, पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.