Sitapur: सीतापुर से सनसनीखेज खबर आ रही है. यहां बेखौफ बदमाश एटीएम ही उखाड़ ले गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक खेत से टूटे एटीएम को बरामद किया. बताया जा रहा है कि एटीएम में लाखों रुपए पड़े थे. हालांकि बैंक अधिकारियों द्वारा अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि एटीएम में कितना कैश पड़ा था. एटीएम को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, सीतापुर जिले की कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के व्यस्ततम चौराहा मजाशाह के पास तंबौर मार्ग पर गोरिया प्रहलादपुर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के एटीएम लगा था. रात में किसी समय बेखौफ अज्ञात बदमाश शटर तोड़कर एटीएम कोजड़ से उखाड़ ले गए. घटना से पहले बदमाशों ने एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया.
सोमवार की सुबह स्थानीय लोग नमाज पढ़ने गए तो खेत में टूटा हुआ एटीएम पड़ा देखा. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जांच-पड़ताल कर अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की.
आशंका जताई जा रही है बदमाश किसी वाहन से एटीएम को ले गए. बताया जा रहा है कि एटीएम में लाखों रुपए पड़े थे. हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं सकी है कि एटीएम में कितनी रकम थी. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं. आसपास लगे टीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.