Sitapur Accident: मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार बाइक से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. बताया जा रहा है कि कार सवार पूर्णागिरी दर्शन करने के लिए जा रहे थे.
बाइक से टकराने के बाद पेड़ से टकराई कार
मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पारा मोड़ के पास हुआ. आज सुबह एक तेज रफ्तार कार बाइक से टकराने के बाद सड़क किनारे पड़े से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोग और एक बाइक सवार घायल हो गया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस तत्काल सभी घायलों को सीएचसी ले गई. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने कार सवार दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि द अन्य घायलों का उपचार चल रहा है.
मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल
पास मिले पहचान पत्र से मृतकों की पहचान आशीष (28 वर्ष) निवासी गांव दतौली, थाना जंहागीराबाद, जिला बाराबंकी और गौरव (28 वर्ष) पुत्र राकेश निवासी मकरंदपुर, थाना जैतीपुर, शाहजहांपुर के रूप में हुई है. वहीं कार सवार अभिषेक पुत्र रामगोपाल निवासी तिवारीपुर तिलोकापुर, थाना जहांगीराबाद, बाराबंकी घायल है. घायल अभिषेक ने बताया कि किराए की गाड़ी लेकर माता पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे थे. कार गौरव चला रहा था. इसी दौरान रास्ते में यह दुर्घटना हो गई. पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.