SL: श्रीलंकाई नौसेना ने 11 भारतीय मछुआरों को पकड़ा, CM ने विदेश मंत्री को लिखी चिट्ठी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SL: एक बार फिर श्रीलंका की नौसेना ने भारत के 11 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया. नौसेना की आधिकारिक रिलीज के अनुसार, इन लोगों को मछली पकड़ने के लिए समुद्री सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी के साथ इस वर्ष श्रीलंका अब तक 333 भारतीयों को समुद्री सीमा पार कर मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर चुका है.

इन मछुआरों के ट्रॉलर को श्रीलंका के उत्तरी प्रांत में जाफना के करीब पॉइंट ऑफ पेड्रो के करीब मछली पकड़ने के दौरान गिरफ्तार किया गया. बताया गया है कि जिन लोगों को पकड़ा गया, उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए कांकेसंथुराई फिशिंग हार्बर लाया गया. आधिकारिक रिलीज के अनुसार, श्रीलंका इस वर्ष अब तक 333 भारतीयों को गिरफ्तार कर चुका है. वहीं, 45 से ज्यादा ट्रॉलर्स की जब्ती भी की गई है.

इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बार फिर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी में 11 मछुआरों की गिरफ्तारी के मामले में दखल देने की मांग की है. स्टालिन ने इसमें कहा, ‘‘मैं तमिलनाडु के मछुआरों को पकड़े जाने की एक और घटना पर गंभीर चिंता के साथ आपको पत्र लिख रहा हूं.’’

उन्होंने बताया कि मछुआरों को नागपट्टिनम जिले के कोडियाकराई के दक्षिण-पूर्व में मछली पकड़ते समय गिरफ्तार किया गया. स्टालिन ने कहा, ‘‘मैंने इस बात पर जोर दिया है कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, जो चिंता पैदा करती हैं. अकेले 2024 में, श्रीलंकाई नौसेना ने कठोर कार्रवाई की है. तमिलनाडु में मछुआरों को इसके चलते भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनका जीवन-यापन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.’’

सीएम ने कहा कि इसके अलावा, पिछले दो सप्ताह में श्रीलंका के अज्ञात व्यक्तियों द्वारा समुद्र में मछुआरों पर हमले की कुछ घटनाएं हुई हैं और इस मुद्दे को तत्काल हल करने की आवश्यकता है.

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This

Exit mobile version