सोनीपतः हरियाणा से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां सोनीपत में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने राई ट्रैफिक चौकी के प्रभारी को रौंद दिया. इस हादसे में उनकी मौत हो गई. यह हादसा केजीपी-केएमपी के जीरो प्वाइंट पर हुआ. पुलिस शव को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई.
राई ट्रैफिक थाने में तैनात थे श्याम सुंदर
जानकारी के अनुसार, पानीपत के गांव डिंडार निवासी श्याम सुंदर हरियाणा पुलिस में एसआई थे. हाल में वह राई ट्रैफिक थाने में तैनात थे. वह केजीपी-केएमपी के जीरो प्वाइंट पर तैनात थे. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने उन्हें रौंद दिया.
हादसे में बाद वाहन सहित फरार हुआ चालक
दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया. घटना के तत्काल बाद घायल एसआई को उनके साथी कर्मियों ने बहालगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मौत की सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम
जिस वक्त यह हादसा हुआ, एसआई श्याम सुंदर ड्यूटी पर तैनात थे. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी, जिससे घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस घटना की जांच-पड़ताल करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. इसके साथ ही दुर्घटनास्थल के आसपास के लोगों से घटना से संबंध में जानकारी ली रहे हैं. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है.