Sopore Encounter: सोपोर में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी घायल, सर्च अभियान जारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sopore Encounter: बुधवार की दोपहर उत्तरी कश्मीर के बारामुला के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. हालांकि, इस मुठभेड़ में एक जांबाज पुलिसकर्मी भी घायल हुआ. घायल जवान को तत्काल इलाज के अस्पताल ले जाया गया. ऑपरेशन अभी जारी है.

बुधवार की सुबह सोपोर के हादीपोरा गांव में आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने तत्काल इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया. सोपोर पुलिस, सेना की 32 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया.

इलाके को खंगाला जा रहा था. यह इलाका जीडीसी हादीपोरा और पनाश कोचिंग संस्थान हादीपोरा के करीब था. ऐसे में एहतियात के तौर पर इन्हें बंद रखा गया, ताकि किसी तरह की हानि न हो. घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरु कर दी. सुरक्षाबलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढेर कर दिया. सर्च अभियान जारी है.

Latest News

PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पास, पीएम मोदी बोले- ‘इससे उन लोगों को मदद मिलेगी…’

PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल अब लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया है....

More Articles Like This

Exit mobile version