Sopore Encounter: सुरक्षाबलों की जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों के साथ रात भर मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान बलिदान हो गया. सर्च आपरेशन जारी है.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जालूरा गुज्जरपति में दो दिनों से फायरिंग चल रही है. आतंकियों के ठिकाने पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद आतंकियों ने गोलीबरी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया था. मुठभेड़ स्थल से बाहर ले जाते समय उनकी मौत हो गई. सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है. दो आतंकी घिरे हुए है. बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि रविवार से फायरिंग चल रही है. आज (सोमवार) को भी फायरिंग हुई है. सुरक्षाबलों को सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को कल ढेर कर दिया था. इसके बाद रात भर गोलीबारी होती रही. इस गोलीबारी में सेना का एक जवान बलिदान हो गया.