श्रीनगरः उत्तरी कश्मीर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यह हादसा शनिवार को बांदीपोरा जिले में वुल व्यूप्वाइंट के पास हुआ. इस दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.
गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन
बताया जा रहा है कि बांदीपोरा में आज सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में जहां दो जवानों की मौत हो गई, वहीं, चार जवान घायल बताए जा रहे हैं. जवानों का रेस्क्यू कर लिया गया है. सभी इलाज के लिए सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: 2 soldiers died, 3 injured after an Army vehicle veered off the road and plunged into a deep gorge near the Wular Viewpoint in the Bandipora district pic.twitter.com/lQ8MAoY9ca
— ANI (@ANI) January 4, 2025
चार दिन पहले भी हुआ था हादसा
मालूम हो कि बीते 31 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील के नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बलनोई क्षेत्र में सेना के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह दुर्घटना तब हुई थी, जब शाम को लगभग 6 बजे करीब सेना का वाहन जवानों को लेकर ऑपरेशन ड्यूटी पर जा रहा था.
उसी दौरान वाहन करीब तीन सौ फिट गहरी खाई में गिर गया था. इस दुर्घटना में वाहन में सवार पांच जवानों की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए पुंछ के सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.