श्रीनगरः बांदीपोरा में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो जवानों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

श्रीनगरः उत्तरी कश्मीर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यह हादसा शनिवार को बांदीपोरा जिले में वुल व्यूप्वाइंट के पास हुआ. इस दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.

गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन
बताया जा रहा है कि बांदीपोरा में आज सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में जहां दो जवानों की मौत हो गई, वहीं, चार जवान घायल बताए जा रहे हैं. जवानों का रेस्क्यू कर लिया गया है. सभी इलाज के लिए सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

 

चार दिन पहले भी हुआ था हादसा
मालूम हो कि बीते 31 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील के नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बलनोई क्षेत्र में सेना के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह दुर्घटना तब हुई थी, जब शाम को लगभग 6 बजे करीब सेना का वाहन जवानों को लेकर ऑपरेशन ड्यूटी पर जा रहा था.

उसी दौरान वाहन करीब तीन सौ फिट गहरी खाई में गिर गया था. इस दुर्घटना में वाहन में सवार पांच जवानों की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए पुंछ के सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Latest News

Stock Market Crash: कई देशों के शेयर बाजार धड़ाम, ट्रंप के ‘टैरिफ बम’ से जुड़ी वो बातें जो जानना है जरूरी

Stock Market Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) टैरिफ वॉर के चलते सोमवार सुबह दुनियाभर के शेयर बाजार...

More Articles Like This