श्रीनगरः आतंकियों की कायराना हरकत, अपहरण के बाद सेना के जवान की हत्या

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

श्रीनगरः मतगणना के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत किया. मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के शांगस और कोकरनाग में आतंकियों ने कथित तौर पर जंगल में गश्त कर रहे टेरिटोरियल आर्मी से जुड़े दो जवानों को अगवा कर लिया. इनमें से एक जवान किसी तरह जख्मी हाल में आतंकियों की शिकंजे से बच पाने में सफल हो गया.वहीं एक अन्य जवान की आतंकियों ने हत्या कर दी.

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि प्रादेशिक सेना के जवान हिलाल अहमद भट का शव अनंतनाग के उत्रासू इलाके में सांगलान वन क्षेत्र से बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि शव को चिकित्सीय औपचारिकताओं के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

पूरी रात जारी रहा ऑपरेशन
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने प्रादेशिक सेना (टीए) के एक जवान का कथित तौर पर अपहरण कर लिया था.

उन्होंने कहा कि अनंतनाग के वन क्षेत्र से दो टीए सैनिकों का कथित तौर पर अपहरण किया गया था. हालांकि, उनमें से एक भागने में सफल रहा. इसके बाद कजवान वन और कोकेरनाग में एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया था. यह ऑपरेशन रात से जारी रहा.

मतगणना के बीच हुआ था दो जवानों का अपहरण
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में बीते मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना हो रही थी. इस बीच नेकां-कांग्रेस और माकपा गठबंधन को 49 सीटें हासिल हुई, जबकि बीजेपी को 29 सीटें मिलीं. चुनाव के नतीजों के बीच सेना का सर्च अभियान भी जारी था. उसी दौरान टेरिटॉरियल आर्मी के दो जवान घने जंगलों में गश्त कर रहे थे. तभी उनका आतंकियों ने अपहरण कर लिया था.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version