श्रीनगर: आतंकी हमले में घायल हुए इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी गुरुवार को जिंदगी की जंग हार गए. दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका उपचार चल रहा था, लेकिन आज मौत से लंबी लड़ाई के बीच उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. यह जानकारी दिल्ली एम्स के मीडिया सेल डॉ. रीमा दादा ने दी. मालूम हो कि श्रीनगर के ईदगाह इलाके में 39 दिन पहले क्रिकेट खेलते समय इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी पर आतंकी हमला हुआ था.
क्रिकेट खेलने के दौरान आतंकियों ने मारी थी गोली
अक्तूबर माह में पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद श्रीनगर शहर के ईदगाह के खेल मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचे थे. खेल के दौरान आतंकियों ने उन्हें करीब से निशाना बनाते हुए एक के बाद एक तीन गोलियां मार दी थी. हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. घायल पुलिस अधिकारी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया था. यहां से आगामी उपचार के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में स्थानांतरित किया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.