SRK Death Threat: शाहरुख खान को धमकी देने वाला आरोपी फैजान फंदे में

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

रायपुरः पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वालों आरोपी फैजान खान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी सीएसपी अजय सिंह ने की है. रायपुर पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है.

आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
इस मामले में मुंबई पुलिस आज रायपुर पहुंची. फैजान को अरेस्ट करने की ट्रांजिट रिमांड के साथ मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले आरोपी ने कहा कि वो बांदा पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराने मुंबई जाएगा. वहीं आरोपी को लगातार धमकी मिल रही थी. इसकी वजह से उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को आवेदन देकर लिखा कि वह व्यक्तिगत रूप से नहीं, ऑनलाइन माध्यम से पेश होना चाहता है.

आरोपी ने इसके पूर्व कहा था कि उसका फोन पांच दिन पहले 2 नवंबर को चोरी हो गया था. इस संबंध में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 308 4, 351 3 4, के तहत शिकायत दर्ज है. मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में पता है कि जिस मोबाइल नंबर से फोन किया गया था, वो नंबर छत्तीसगढ़ के रायपुर के फैजान नाम के शख्स का है.

पुलिस फैजान को लेकर जाएगी मुंबई
पुलिस की साइबर सेल की ओर से नंबर ट्रेस करने पर रायपुर का लोकेशन मिला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस फैजान को रिमांड पर लेकर मुंबई ले जाएगी और उससे पूछताछ करेगी. इससे पहले भी शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

पहले भी शाहरुख खान को मिल चुकी है धमकी
मालूम हो कि शाहरुख हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं. इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी हैं. पिछले वर्ष अक्टूबर में भी उन्हें फिल्म पठान और जवान की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां मिली थीं. इस बारे में एक्टर ने महाराष्ट्र पुलिस में लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद उन्हें Y+ सिक्योरिटी मिली थी.

Latest News

शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली

Varanasi: देव दीपावली पर गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति से पूरा विश्व दीप्तिमान होगा।...

More Articles Like This