सूडानः अर्धसैनिक बल के जवानों ने बरसाई गोलियां, 8 लोगों की मौत, 53 घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

खार्तूमः अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) की तरफ से सूडान की राजधानी खार्तूम और पश्चिमी सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य के एल फशर शहर में हमले किए गए. इन हमलों में कम से कम आठ नागरिक मारे गए और 53 अन्य घायल हए हैं. आरएसएफ मिलिशिया ने खार्तूम के उत्तर में ओमडुरमन शहर के इलाके और खार्तूम के पूर्व में शार्क अलनील (ईस्ट नाइल) इलाके में नागरिकों के खिलाफ गोलीबारी जारी रखी, इसमें 4 नागरिकों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हुए हैं.

एक बयान में खार्तूम राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये बात कही है. घायलों को उपचार के लिए ओमडुरमैन के अल-नो और अबू सीद अस्पताल और शार्क के एल बान जदीद अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि अलनील इलाके में शनिवार को सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) के 6 वें इन्फैंट्री डिवीजन ने एक बयान में कहा कि एल फशर में आवासीय पड़ोस पर आरएसएफ की तरफ से की गई गोलाबारी में चार नागरिक मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए.

दिसबंर में RSF के हमलों में 20 की हुई थी मौत
इन घटनाओं पर आरएसएफ ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. इससे पहले दिसंबर में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के हमलों में कम से कम 20 नागरिक मारे गए थे और 17 अन्य घायल हो गए थे. जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और एक लड़की घायल हो गई. 4 दिसंबर को सूडान के दारफुर क्षेत्र के गवर्नर ने ऐलान किया कि सूडान में उत्तरी दारफुर राज्य के एक क्षेत्र में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के हमले में 20 नागरिक मारे गए थे.

फेसबुक पोस्ट में क्या बोले गवर्नर?
गवर्नर मिन्नी अर्को मिनावी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा, ‘आरएसएफ ने एल फशर शहर के दक्षिण में अबू जेरिगा क्षेत्र में नरसंहार किया, जिसमें 20 नागरिकों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए.’ 10 मई 2024 से एल फैशर में SAF और RSF के बीच भीषण झड़पें हो रही हैं.’

अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अनुमान के मुताबिक, अप्रैल 2023 के मध्य से सूडान एसएएफ और आरएसएफ के बीच विनाशकारी संघर्ष की जद में है, जिसमें सूडान के अंदर या बाहर कम से कम 29,683 लोगों की जान चली गई.

Latest News

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने दिल्ली में भाजपा को समर्थन देने का किया ऐलान: इरफान अहमद

राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी कोर कमेटी...

More Articles Like This